Vidarbha News India:-
vnimedia:-
इंदिरा गांधी महाविद्यालय गढ़चिरोली में युवा दिन मनाया गया।
गढ़चिरोली : इंदिरा गांधी कला महाविद्यालय तथा इंदिरा गांधी कनिष्ठ विज्ञान महाविद्यालय गढ़चिरोली में युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद तथा राजमाता जिजाऊ की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में *राष्ट्रीय युवा दिवस* संयुक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी महाविद्यालय गढ़चिरोली के 2010 बॅच में पदवी प्राप्त विघार्थी तथा गुरवळा ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्री प्रकाश बांबोले थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार ने किया। प्रमुख अतिथि में इंदिरा गांधी कनिष्ठ विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्या नलिनी मेश्राम, रासेयो विभाग प्रमुख प्रा. दिपक ठाकरे, प्रा. मनिषा ऐलमुलवार उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित विघार्थियों को संबोधित करते हुए पुर्व विघार्थी व उपसरपंच श्री बांबोले ने इंदिरा गांधी महाविद्यालय गढ़चिरोली की महाविद्यालयीन शैक्षणिक कार्यक्रमों तथा रासेयो के कार्यों को सर्वोत्तम बताते हुए साथ महाविद्यालय के कार्यालयीन व्यवस्थापन द्वारा विघार्थियों को त्वरित सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा किया और स्वामी विवेकानंद तथा राजमाता जिजाऊ की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्व शांतिदूत श्री अर्जुनवार ने स्वामी विवेकानंद तथा राजमाता जिजाऊ की कार्यप्रणाली, प्रशासन व्यवस्था तथा आदर्शों से प्रेरणा लेकर युवाओं ने अपना भविष्य उज्जवल करना चाहिए।
प्राचार्य नलीनी मेश्राम व प्रा. दिपक ठाकरे ने भी विचार व्यक्त किया।
संचालन सुनील गोंगले ने तथा आभार प्रदर्शन प्रा. याशिका जांभूलकर ने किया।