'जय भीम' ऑस्कर से प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाली और ऑस्कर के यूट्यूब चैनल में अपनी जगह बनानेवाली पहली भारतीय फिल्म है। - VIDARBHA NEWS INDIA

Breaking

VIDARBHA NEWS INDIA

VNI - विदर्भ न्यूज इंडिया ( विदर्भासह देशभरातील घडामोडी )



Happy New Year 2024

इथे जाहिरात करा प्रसिद्धी मिळवा...जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591 / info.media.vni@gmail.com

Advertise

'जय भीम' ऑस्कर से प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाली और ऑस्कर के यूट्यूब चैनल में अपनी जगह बनानेवाली पहली भारतीय फिल्म है।

Vidarbha News India:-
VNImedia:-
'जय भीम' ऑस्कर से प्रतिष्ठा प्राप्त करने वाली और ऑस्कर के यूट्यूब चैनल में अपनी जगह बनानेवाली पहली भारतीय फिल्म है।

सार:-
फिल्म जय भीम ने ऑस्कर के यूट्यूब चैनल में अपनी जगह बना ली है। इस फिल्म को एकेडमिक अवार्ड के यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया है।


विस्तार:-
बीते साल रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म जय भीम लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में सूर्या के किरदार और उनके अभिनय की जमकर तारीफ की गई थी। दर्शकों ने फिल्म की कहानी से लेकर इसके सभी कलाकारों को भी बेहद पसंद किया था। वहीं, अब यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में है। फिल्म के लिए आज एक अच्छी खबर सामने आई है।
 
दरअसल इस फिल्म ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। इस की इस उपलब्धि के बारे में सुन इसके फैन खुशी से झूम उठे हैं। फिल्म जय भीम ने ऑस्कर के यूट्यूब चैनल में अपनी जगह बना ली है। इस फिल्म को एकेडमिक अवार्ड के यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया है।

इस उपलब्धि के साथ ही जय भीम पहली ऐसी तमिल फिल्म बन गई है, जिसे यह मौका मिला है। इससे पहले यह फिल्म गोल्डन ग्लोब्स 2022 में बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म कैटेगरी में पहले ही ऑफिशियल एंट्री हासिल कर चुकी है। यही नहीं इस फिल्म ने आईएमडीबी में 9.6 रेटिंग के साथ और भी कई रिकॉर्ड कायम किए है।

फिल्म के इस रिकॉर्ड की खबर सामने आते ही इसके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। फैंस टि्वटर पर फिल्म के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, बेहद शानदार फिल्म इसे जरूर देखें। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा गर्व का क्षण।

 फिल्म में सूर्या वकील चंद्रू और लिजोमोल जोस ने सेनगानी के किरदार को शानदार तरीके से निभाया। वहीं निर्देशक टी जे ज्ञानवेल ने कोर्टरूम ड्रामा को भी काफी अच्छी तरीके से फिल्माया है। फिल्म जय भीम में मणिकंदन, राजीशा विजयन, प्रकाश राज और राव रमेश जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आए हैं। यह फिल्म 1993 की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें जस्टिस के चंद्रू का लड़ा गया केस दर्शाया गया है।

Share News

copylock

Post Top Ad

-->