VNI:-
इंदिरा गांधी महाविद्यालय गढ़चिरोली में विश्व तंबाकू निषेध दिवस संपन्न
गढ़चिरोली : 31 मई के दिन एकता सामाजिक शिक्षण संस्था गढ़चिरोली द्वारा संचालित इंदिरा गांधी महाविद्यालय गढ़चिरोली में कल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।
गडचिरोली जिला सहित संपुर्ण देश के लोगों में विविध प्रकार का व्यसन लगा हुआ है। नशे का प्रमाण नए स्कुली छात्रों में बड़े प्रमाण में देखने को मिल रहा है। जो बहुत ख़तरनाक है। किसी भी प्रकार का नशा शरिर के लिए घातक है। तंबाखू अथवा कोई भी प्रकार का नशा इंसानो के बीच राक्षस जैसा है। प्रत्येक व्यक्ति तथा विघार्थी इस नशा की बुरी आदत से दूर रहने व स्वयं तथा समाज व देश के लिए बहुत आवश्यक है।
उक्त विचार विश्व तंबाखू निषेध दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाली एकता सामाजिक शिक्षण संस्था गढ़चिरोली की अध्यक्षा श्रीमती मीना परिमल ने इस अवसर पर व्यक्त किया।
कार्यक्रम में इंदिरा गांधी महाविद्यालय गढ़चिरोली रासेयो विभाग प्रमुख प्रा. दिपक ठाकरे, प्रा. सुषमा बुरले, सुनील गोंगले प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
संचालन व आभार सुनील गोंगले ने किया।